मोदीनगर (योगेश गौड़)। नगर के प्रमुख पब्लिक स्कूल की शिक्षिका द्वारा मामूली बात पर अपनी कक्षा के एक छात्र के साथ बुरी तरह मारपीट करने का मामला सामने आया है। शिक्षिका द्वारा की गई मारपीट में छात्र के होठ पर चोट आई है। इस मामले में छात्र के परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर देकर शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की गई है।
कृष्णा कॉलोनी निवासी योगेंद्र भाटी द्वारा दी गई तहरीर मैं बताया गया है कि उनका पुत्र अनिरुद्ध सिंह भाटी हापुड़ रोड स्थित दयावती मोदी पब्लिक स्कूल में कक्षा 5वीं का छात्र है। आरोप है कि किसी बात को लेकर स्कूल की सुनीता नामक शिक्षिका ने अनिरुद्ध के साथ मारपीट की गई थी। इस मारपीट में अनिरुद्ध के होंठ पर चोट लगी है। जिसके कारण अनिरुद्ध को खाने पीने में भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार सांय दी गई तहरीर में आरोपित शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।
इस बाबत जानकारी करने पर मोदी पोन चौकी प्रभारी रफीक मोहम्मद ने बताया कि कक्षा में किसी डिवाइस के खो जाने पर आक्रोशित हुई शिक्षिका द्वारा बच्चों के साथ डांट डपट की गई थी। आरोपित शिक्षिका द्वारा क्षमा याचना के बाद पीड़ित परिजन शांत हो गए। स्कूली छात्र के साथ अभद्र व्यवहार करने वाली शिक्षिका के ख़िलाफ़ स्कूल प्रबंधन द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी करने के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य विवेक चतुर्वेदी को जब फोन किया तो उन्होंने पुलिस से ही मामले की जानकारी करने की बात कहते हुए मामले से अपना पल्लू झाड़ लिया।
मामूली बात से गुस्साई शिक्षिका ने छात्र को पीटा, होंठ पर लगी चोट