मोदीनगर (योगेश गौड़)। किराएदार द्वारा मकान मालिक से मारपीट कर फरार हो जाने के मामले में पीड़ित के पुत्र ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर ने जानकारी देते हुए बताया कि वेद प्रकाश शर्मा पुत्र मनीराम शर्मा सोना रोड स्थित देवनगर कॉलोनी में रहते हैं करीब 1 सप्ताह पूर्व उन्होंने अपने मकान का एक कमरा सचिन पुत्र देवेंद्र निवासी करनावल थाना सरधना जिला मेरठ को किराए पर दिया था जानकारी के अनुसार सचिन बीती रात वेद प्रकाश के कमरे में घुसा और उनके साथ मारपीट करते हुए उनका सिर फोड़ दिया और मौके से फरार हो गया इस मामले में वेद प्रकाश शर्मा के पुत्र विजय कुमार शर्मा ने कोतवाली मोदीनगर में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई है जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।
किराएदार ने की बुजुर्ग से मारपीट फरार पीड़ित के पुत्र ने दर्ज कराई किराएदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज