तीन दिवसीय विश्वकप पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में मोदीनगर के दो खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

19 देशों के 750 खिलाड़ियों ने लिया था प्रतियोगिता में हिस्सा


मोदीनगर (योगेश गौड़)।  रशिया  के मास्को शहर में आयोजित तीन दिवसीय विश्वकप पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में मोदीनगर के दो खिलाड़ियों ने  बेहतरीन प्रदर्शन   देश और नगर का नाम विश्व में रौशन करने का काम किया है। खिलाड़ियों की जीत पर नगर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है।
      14 से 16 दिसंबर तक आयोजित की गई तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में 19 देशों के करीब 750 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें कोच दलजीत सिंह के मार्गदर्शन में 110 किग्रा भार वर्ग में नगर के हरि नारायण दुबे ने 722.5 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं ग्राम बेगमाबाद निवासी उत्कर्ष दहिया पुत्र सुशील दहिया ने अंडर 15 प्रतियोगिता में कुल 370 किग्रा भार उठाकर चार विश्व कीर्तिमान स्थापित करते हुए दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए।