अनुज देव बने स्ट्रांग मैन एवं दीपा बनी स्ट्रांग वूमेन
मोदीनगर (अनवर ख़ान)। स्व विजय पाल त्यागी की स्मृति में यूपी ओपन बेंचप्रेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि तथा आयोजक द्वारा एलईडी टीवी तथा शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया।
स्व विजय पाल त्यागी की याद में राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी दीपा द्वारा राज्य स्तरीय यूपी बेंचप्रेस चैंपियनशिप का आयोजन स्थानीय जगत पुरी कॉलोनी में किया गया। चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुमन त्यागी द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश के मेरठ, अलीगढ़, बुलंदशहर, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा आदि विभिन्न जनपदों से आए दर्जनों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सभी पुरुष प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए मेरठ के अनुज देव ने सबसे अधिक वजन की बेंचप्रेस कर स्ट्रांग मैन का ताज अपने सिर पर पहना। वहीं दीपा ने सभी महिला प्रतिभागियों को पछाड़कर स्ट्रांग वूमेन का खिताब हासिल किया। मुख्य अतिथि सुमन त्यागी ने दोनों विजेताओं को शील्ड तथा मेडल आदि भेंटकर उनको सम्मानित किया एवं 32 इंची एलईडी टीवी भेंटकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर पारुल त्यागी, सौरभ त्यागी, विवेक त्यागी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।