मॉडर्न पब्लिक स्कूल में एडवेंचर कैंप आयोजित

मोदीनगर (अनवर ख़ान)। स्थानीय मॉडर्न पब्लिक स्कूल में एडवेंचर कैंप रॉक स्पोर्ट का धूमधाम से आयोजन किया गया। कैंप के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने रोमांचकारी खेलों का जमकर आनंद लिया।
       शनिवार को आयोजित एडवेंचर कैंप का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन चानन लाल ढींगरा द्वारा फीता काटकर किया गया। अपने संबोधन में चेयरमैन चानन लाल ढींगरा ने स्कूल के विद्यार्थियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं। हर विद्यार्थी को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी रुचि रखनी चाहिए। क्योंकि खेलों से शारीरिक विकास तो होता ही है साथ ही मानसिक क्षमताओं का भी विस्तार होता है। स्कूल की प्रधानाचार्या तारिका माटा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। क्योंकि खेल भी स्वस्थ रहने का एक मुख्य जरिया है, इसलिए विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न खेलों में भी मेहनत करनी चाहिए। एडवेंचर कैंप में विभिन्न प्रकार के रॉक स्पोर्ट की व्यवस्था की गई थी। जिसमें जंपिंग, थ्रिलिंग आदि रोमांचकारी खेलों में स्कूल के विद्यार्थियों ने जमकर धमाल मचाया। विद्यार्थियों की इस धमाचौकड़ी का स्कूल की शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी जमकर लुत्फ़ उठाया।
       इस दौरान स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा कार्यालय स्टाफ मौजूद था।