बाल मेले में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

एएमएम पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया था बाल मेला


मोदीनगर (योगेश गौड़)। सोदा रोड स्थित एएमएम पब्लिक स्कूल मेंस्कूल प्रबंधन द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया। बाल दिवस पर आयोजित इस बाल मेले में स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से अतिथियों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। विद्यार्थियों ने मेले में लगे स्टालों पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार की चाट पकौड़ियों का भी स्वाद लिया।
       स्कूल के प्रांगण में आयोजित बाल मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के पूर्व निदेशक राकेश शर्मा, स्कूल के चेयरमैन प्रभात मित्तल तथा निदेशिका रेखा मित्तल द्वारा जवाहरलाल नेहरू के फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि राकेश शर्मा ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन संस्मरण सुनाते हुए स्कूल के विद्यार्थियों से उनके पद चिन्हों पर चलने की अपील की। बाल मेले में बच्चों ने अनेक प्रकार के खेल जैसे बॉल इन द गिलास, केन थ्रो, जंपिंग जैक, मिक्की माउस आदि पर जमकर धमाचौकड़ी मचाई तो वहीं मेले में लगे स्टालों पर दही पापड़ी, गोलगप्पे, इडली सांभर, गुलाब जामुन, चाऊमीन, छोले भटूरे, टिक्की, बर्गर, जलेबी, समोसे आदि स्वादिष्ट व्यंजनों पर खूब चटखारे लगाए। इस दौरान दिव्यांशी, दीपाली, अवनी, वैष्णवी, गुरप्रीत आदि छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों पर प्रस्तुति दी। मेले के अंत में स्कूल द्वारा आयोजित लकी ड्रॉ के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार भेंट किए गए। 
        मेले को सफल बनाने में प्रधानाचार्य रीता रस्तोगी के अलावा विद्या शर्मा, प्रिया अग्रवाल, मनी रस्तोगी, दीपा, अनुपमा शर्मा, रचना, रेनू, सपना निर्वाण, शिखा आदि शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।