स्वास्थ्य दिवस के रूप मे धूमधाम से मनाई गई धन्वंतरी जयंती
मोदीनगर (योगेश गौड़ )। धन्वंतरी जयंती के अवसर पर दुर्गा आयुर्वेद भवन पर हर वर्ष की भांति एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान दुर्गा आयुर्वेद के प्रबंधक सतीश कुमार माहेश्वरी द्वारा क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्तियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सभी ने धन्वंतरी जयंती को स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया।
भगवान गंज मंडी के निकट स्थित दुर्गा आयुर्वेदिक भवन पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, दुर्गा आर्येवेद के प्रबंधक सतीश कुमार माहेश्वरी तथा प्रसिद्ध वैद्यों द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया। पूजा कराते हुए पंडि़त दीपक ने कहा कि भगवान धन्वंतरी हमें स्वास्थ्य का संदेश देते हैं। इसलिए हमें अपने स्वास्थ्य की रक्षा के लिए भगवान धनवंतरी की पूजा अवश्य करनी चाहिए। हमारे जीवन में आयुर्वेद का महत्व है इसलिए हमें आयुर्वेद को अपनाना चाहिए। पूजा अर्चना में विभिन्न आयुर्वेद कम्पनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध वैद्यों जयभगवान, नरेन्द्र सांख्यान,अर्जुन शर्मा, देवेन्द्र चौधरी आदि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण भी किया गया।
इस मौके पर अजय माहेश्वरी, सतीश माहेश्वरी, अनिल मोहश्वरी, नितिन माहेश्वरी, लक्ष्मीकांत गुप्ता, प्रमोद माहेश्वरी, रूपचंद शर्मा, नरेश गुप्ता, दिनेश गोयल, आयुर्वेद कम्पनियों से अमित चौहान, यशपाल, अनिल जायसवाल, पवन शर्मा, विपिन, देवेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।