केंद्र सरकार द्वारा आयकर व जीएसटी में लगाए जा रहे विलंब शुल्क राजस्व बढ़ोतरी का श्रोत : अरुण राघव

मोदीनगर। (योगेश गौड़) इंडस्ट्रीज एंड ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन मोदीनगर इकाई के तत्वाधान में सोमवार शाम स्थानीय बस स्टैंड के निकट स्थित रेस्टोरेंट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इटवा से ज़ुड़े नये सदस्यों के परिचय के साथ-साथ परिचय पत्र प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर एवं राष्ट्रगान गाकर किया गया। इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय महासचिव प्रिंस कंसल ने देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर चिंता जाहिर की। साथ ही उन्होंने संस्था द्वारा समाज व राष्ट्रहित में किए गए कार्यो का उल्लेख करते हुए देश के सभी छोटे व बड़े व्यापारियों को एकजुट होने का आह़्वान किया। संस्था के राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य एडवोकेट अरूण राघव ने कार्यक्रम में मौजूद व्यापारियों को जीएसटी व आयकर के प्रावधानों एवं बारीकियों से अवगत कराते हुए व्यापारियों द्वारा किये गए सवालों के संतुष्टिपूर्वक जवाब भी दिए। एडवोकेट राघव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आयकर व जीएसटी में लगाए जा रहे विलंब शुल्क सिर्फ और सिर्फ राजस्व बढ़ोतरी का श्रोत मात्र है। ऐसा करके केंद्र सरकार व्यापारियों के हितों की अनदेखी कर रही है। कार्यक्रम का संयोजन संस्था के संयुक्त महामंत्री जगदीश मदान ने तथा कार्यक्रम का संचालन नगर महासचिव भानू गुप्ता ने बड़ी कुशलता से किया। कार्यक्रम के दौरान इटवा के सदस्यों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए और उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत भी किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष रूचि गुप्ता, उपाध्यक्ष अमित गोयल, प्रदीप आर्य, विकास गुप्ता, विश्वदीप भारद्वाज, जुगल किशोर, पराग जैन, कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन, मीडिया प्रभारी वर्षा गुप्ता व नगर विधिक सलाहकार सपना भूटानी, सतेन्द्र सिंह, विश्वदीप भारद्वाज, भारत सिंघल सहित अनेक व्यापारीगण मौजूद थे।