बंद पड़े पुस्तकालय को पुनः खोले जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

मोदीनगर (योगेश गौड़ )। अमृत सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने एसडीएम सौम्या पांडे को ज्ञापन सौंपकर जिला परिषद मार्केट के प्रथम तल पर बंद पड़े पुस्तकालय को पुनः संचालित कराए जाने की मांग की है।
        ज्ञापन में कहा गया है कि थाने के निकट स्थित जिला परिषद मार्केट के प्रथम तल पर एक पुस्तकालय निर्मित है। जिसका संचालन नगर पालिका द्वारा किया जा रहा था। किंतु किसी कारणवश वर्षों पूर्व यह पुस्तकालय बंद कर दिया गया। पुस्तकालय से क्षेत्र के निर्धन छात्र लाभान्वित हो रहे थे। किंतु पुस्तकालय बंद होने से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले निर्धन छात्र छात्राओं को अध्ययन करने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए बंद पड़े इस पुस्तकालय को खुलवा कर पूर्व की भांति संचालित कराया जाए। 
         ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ उपेंद्र कुमार आर्य, अनिला सिंह आर्य, डॉ ब्रह्मपाल सिंह, अनिलकुमार वर्मा, बृजेश कर्दम, बबीता शर्मा, विशाल राजपूत, सविता आर्य, आशीष रघुवंशी, मनोज, विजय, देवीशरण कश्यप, मनोज चौधरी आदि शामिल थे।