लक्ष्य ट्रस्ट एवं रोटरी क्लब द्वारा आयोजित किया जाएगा रक्तदान शिविर
मोदीनगर (योगेश गौड़)। समय-समय पर लक्ष्य ट्रस्ट एवं रोटरी क्लब द्वारा नगर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाने वाले रक्तदान शिविरों की कड़ी में दोनों संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में रेड क्रॉस सोसाइटी दिल्ली के सहयोग से स्थानीय लक्ष्मी नारायण मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने के लिए लक्ष्य पाठशाला छात्र-छात्राओं ने शनिवार को पैदल मार्च कर संदेशों के साथ साथ नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से शिविर में रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने अपने हाथों में रक्तदान महादान रक्तदान एक धर्म है हम सब का फर्ज है। रक्तदान जीवन का संचार तथा करें रक्तदान आओ बचाएं किसी की जान जैसे संदेश लिखी हुई तख्तियां ले रखी थी। इस मौके पर मौजूद रोटेरियन शलभ सिंघल ने बताया कि रोटरी क्लब मोदीनगर शाखा एवं लक्ष्य ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में रविवार को भी स्थानीय लक्ष्मी नारायण मंदिर में रेड क्रॉस सोसाइटी दिल्ली के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि रक्तदान करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग शिविर में पहुंचे और रक्तदान करें। उन्होंने कहा कि भ्रांतियां हैं कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है लेकिन मेडिकल साइंस ने यह सिद्ध कर दिया है कि यह सिर्फ लोगों में भ्रामकता फैलाई गई है। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान शरीर को नहीं होता है, बल्कि रक्तदान करके हम किसी का अमूल्य जीवन बचाने का कार्य करते हैं। नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वालों में लक्ष्य ट्रस्ट स्कूल के नीलू गुरविंदर आदि बच्चे शामिल रहे।
नुक्कड़ नाटक एवं संदेश के माध्यम से लोगों को किया रक्तदान के लिए जागरूक