लक्ष्य ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

मोदीनगर (योगेश गौड़)। निर्धन बच्चों की पढ़ाई का बीड़ा उठाने वाली सामाजिक संस्था लक्ष्य ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सैकड़ों लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
      लक्ष्मी नारायण मंदिर के परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस दिल्ली तथा एमएमजी अस्पताल गाजियाबाद से आई चिकित्सकों की टीम ने 130 व्यक्तियों के रक्त की जांच की। तथा जांच उपरांत रक्त स्वच्छ पाए जाने 120 रक्तदाताओं से 120 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस मौके पर रक्तदान करने पहुंचे डॉल्फिन पब्लिक स्कूल के संचालक शिक्षाविद नीरज गर्ग ने कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए। वरिष्ठ समाजसेवी संजीव अरोड़ा ने कहा कि हमारे द्वारा दान किया गया रक्त घटनाओं आदि में अधिक रक्त बह जाने से जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे व्यक्ति की जिंदगी बचाने के काम आ सकता है। लक्ष्य ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने चिकित्सक डॉ विजय वत्स तथा डॉ विनोद कुमार एवं उनकी टीम का आभार प्रकट किया।
       शिविर को सफल बनाने में नीलू रॉय, गुरविंदर सिंह, सतविंदर सिंह, मनी अरोड़ा, सचिन वधावन, राजेश अरोड़ा, मनिंदर सिंह जग्गी, पीयूष सिंघल आदि का सराहनीय योगदान रहा।