ग्राम फफराना में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में इंडियन आर्मी की टीम ने की जीत दर्ज 

प्रथम स्थान पाने पर इंडियन आर्मी की टीम को मिला विजेता कप तथा 51000 रुपए की नकद पुरस्कार राशि


मोदीनगर (योगेश गौड़ )। तहसील क्षेत्र के गांव फफराना में चौधरी चरण सिंह क्लब द्वारा दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे तथा अंतिम दिन इंडियन आर्मी की टीम ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम को पछाड़कर विजेता टीम का खिताब हासिल किया। कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के भीतर जोश भरने के लिए ख्याति प्राप्त कबड्डी टीम यूपी योद्धा के कोच अर्जुन सिंह तथा बिल्लू सिंह के अलावा यू मुंबई टीम के कोच संजीव बालियान इस मौके पर मौजूद रहे।
       कबड्डी टूर्नामेंट के दूसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेंद्र रावत द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में गांव फफराना का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इसी गांव से निकलकर अनेक खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच कर गांव फफराना का नाम देशभर में राशन किया है। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित होती रहनी चाहिए। इन प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों के भीतर छुपी हुई प्रतिभा तो निखरती ही है साथ ही उनके आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होती है। आयोजक राष्ट्रीय खिलाड़ी सुधीर चौधरी ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में करीब 40 टीमों के बीच 28 मुकाबले हुए। और इन मुकाबलों में फाइनल में जगह बनाने वाली दो टीमों के बीच हुई भिड़ंत में इंडियन आर्मी की टीम ने विजेता बनकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सुधीर चौधरी ने बताया कि नोएडा की जेडी एकेडमी की टीम ने दूसरे स्थान प्राप्त किया जबकि एयर फोर्स की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। देर शाम तक चली इस प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र रावत द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को विजेता कप तथा 51000 रुपए एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 31000 रुपए तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 21000 रुपए की नकद धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। 
        इस मौके पर वीरेंद्र चौधरी, सतवीर प्रधान, सेंसर पाल प्रधान, पंकज चौधरी, सुखराम चौधरी, योगेश फफराना, कपिल फफराना, जैन फफराना, लीलू फफराना, संजू प्रधान, रोहित, संदीप, शेखर, सचिन के अलावा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।