शहीद विनोद कुमार के निवास पहुंच कर शहीद को अर्पित की पुष्पांजलि
मोदीनगर (योगेश गौड़ )।मातृभूमि सेवा संघ द्वारा नगर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित शहीदों की प्रतिमा को दूध से नहलाने, उनकी प्रतिमा के आसपास साफ-सफाई किए जाने के चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को संघ के सदस्यों ने गोविंदपुरी स्थित भगत सिंह चौक पर स्थित शहीद ए आजम की प्रतिमा के समक्ष एकत्रित होकर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को दूध एवं जल से स्नान कराया इसके पश्चात शहीद की प्रतिमा के आसपास सफाई अभियान चलाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात नगर पालिका मोदीनगर के पूर्व सभासद लोकेश ढोड़ी के नेतृत्व में संघ के सदस्य पतला स्थित शहीद विनोद कुमार के निवास पर पहुंचे और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात शहीद विनोद की धर्मपत्नी नीतू को संघ के सदस्यों ने शॉल भेंट कर सम्मानित किया। पूर्व सभासद लोकेश ढोड़ी ने कहा कि मातृभूमि सेवा संघ द्वारा नगर में स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं को दुग्ध से नहला कर उनकी प्रतिमा के आसपास सफाई अभियान चलाने तथा उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किए जाने का कार्य शुरू किया गया है। ढोडी ने कहा कि हमारा कर्तव्य बनता है कि जिन शहीदों ने अपनी जान पर खेलकर हमें सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी उन्हें कृतज्ञ राष्ट्र समय-समय पर स्मरण कर नमन करें । उन्होंने कहा कि धन्य है वे मां जिन्होंने समय-समय पर ऐसे देश के लिए शहीद होने वाले बेटों को जन्म दिया है। इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे संस्था के सदस्यों में मुकेश झा, फिरोज खान पप्पन सैन, सिद्धार्थ ठाकुर, अविनाश झा, विकास कुमार, हरीश बंसल, नवीन माहेश्वरी जयप्रकाश तथा पुनीत बत्रा थे।