बेटी सुरक्षा दल ने 51 बेटियों को  भेंट किए दीपावली गिफ्ट व पाठ्य सामग्री 

मोदी नगर (योगेश गौड )। बेटी सुरक्षा दल ने बेटी सम्मान अभियान व बेटी सुरक्षा ,शिक्षा, चिकित्सा, गारंटी कानून महा अभियान के तहत गाजियाबाद के कम्पोजिट विद्यालय मैं एक कार्यक्रम का आयोजन किया संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष बबीता शर्मा ने मोदी ट्रेनिग सेंटर मोदी नगर की 51 बेटियो को दीपावली के गिफ्ट व पाठ्य सामग्री पुस्तकें पैन पेंसिल   इरेज़र आदि सामान भेंट किया
इस अवसर पर बेटी सुरक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष  बबीता शर्मा व बेटी सुरक्षा दल के केंद्रीय संयोजक डॉ एस के शर्मा बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहे । 
बेटी सुरक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष बबिता शर्मा ने कहा कि अगर बेटियों को देश मे बेटो के बराबर लाना है तो बेटियो को सुरक्षा शिक्षा चिकित्सा गारंटी कानून लाये सरकार ताकि आज देश मे असुरक्षित हो रही बेटियों को गारंटी सुरक्षा मिल सके । आगे बढ़ सके आगे पड़ सके और देश का नाम रोशन कर सके ।
बेटी सुरक्षा दल के केंद्रीय संयोजक डॉ एस के शर्मा ने कहा  की बेटी सुरक्षा दल का लक्ष्य सम्पूर्ण भारत मे 6 माह में एक करोड़ बेटियों तक पहुंच कर उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। बेटी सुरक्षा दल के जिला महा सचिव कमल शर्मा साई ने कहा कि देश मे सुरक्षित रहेगी बेटियो तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा हमारा निरंतर प्रयास रहेगा कि बेटी सुरक्षा दल बेटियो को सुरक्षित करने में अपना पूर्ण सहयोग दे।
स्कूल की प्रधानाचार्या कोमल रानी ने कहा कि बेटी सुरक्षा दल का यह कार्य बेहद सरहानीय है ।कार्यक्रम में  मुख्य रूप से कोमल रानी ,सुमन शर्मा ,नीता गोयल,बिना सक्सेना, मंगू सिंह, लोकेश कुमार,अखिल सैफी, रोहित,आसिफ,इरफान, शहबाज खान,राधे शर्मा,कमलेश, शिखा रानी,निशा, रत्नेश कुमार आदि  उपस्थित रहे।