गिन्नी देवी मोदी महिला डिग्री कॉलेज में मनाया जा रहा है हिंदी सप्ताह

हिंदी सप्ताह के तीसरे दिन आयोजित हिंदी विषय प्रश्नोत्तरी में विजेता छात्राओं को किया गया प्राचार्या द्वारा पुरस्कृत


मोदीनगर (अनवर ख़ान)। स्थानीय गिन्नी देवी मोदी महिला महाविद्यालय में हिंदी विभाग द्वारा मनाए जाने वाले हिंदी सप्ताह के दौरान छात्राओं को हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकारों तथा हिंदी की उपयोगिता एवं महत्ता के बारे में जानकारी दी जा रही है।
       गत् सोमवार से आरंभ हिंदी सप्ताह के तीसरे दिन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ स्नेहलता गुप्ता ने छात्राओं को विश्व हिंदी सम्मेलन में अपनी प्रतिभागिता के संस्मरणों को साझा किया और छात्राओं को वैश्विक स्तर पर हिंदी की उपयोगिता के बारे में बताया। इस अवसर पर हिंदी विषय से जुड़ी मौखिक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं से हिंदी पर आधारित तीस सवाल पूछे गए और विजेता छात्राओं को कॉलेज की प्राचार्या डॉ मीनू अग्रवाल द्वारा पुरस्कार आदि देकर सम्मानित किया गया। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ स्नेह लता गुप्ता ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार यानी 12 सितंबर को दोहा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 13 सितंबर को हिंदी विषय पर कविता पाठ होगा तथा 14 सितंबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर संभाषण कार्यक्रम होगा।
       कार्यक्रम को सफल बनाने में सह शिक्षिका सीमा शर्मा के अलावा पूजा, छवि, सबीना, आंचल, रितिका आदि छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।