एसआरएम में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन, पाश्चात्य के साथ देशी धुनों पर छात्र-छात्राओं ने बिखरे जलवे

मोदीनगर। (योगेश गौड़) एसआरएम में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें बीटेक के छात्र छात्राओं ने फिल्मी व लोक गीतों पर नृत्य कर अपनी प्रतिभा से परिचित कराया।
सीकरी कला स्थित प्रख्यात अग्रणी शिक्षण संस्थान एसआरएम आईएसटी में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभ आरम्भ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ग़ाज़ियाबाद नीरज कुमार जादोन, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ एस विश्वनाथन, डीन  डॉ डीके शर्मा, डीन एडमिशन डॉ आरपी महापात्रा, डीन कैम्पस लाईफ डॉ नवीन कुमार अहलावत ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण ग़ाज़ियाबाद नीरज कुमार जादोन ने उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन मे कामयाबी पाने के लिये छह सिद्धान्तों पर अमल करने की आवश्यक्ता होती और ये महत्वपूर्ण सिद्धान्तों में स्वप्न, खतरा उठाने की क्षमता, कठोर परिश्रम, किसी से शिकायत नहीं तथा असफलताओं से हमेशा सीख लेने को तैयार रहना।


यदि हम इन सिद्धांतों को आत्मसात कर लेंगे तो हमें कामयाब होने से कोई नही रोक सकेगा। इसके अलावा एसपी देहात ने छात्र छात्राओं को नशे की लत से दूर रहने की हिदायत देते हुए जीवन मे कभी ड्रग्स न लेने की भी शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बीटेक प्रथम वर्ष कर छात्र छात्राओं ने रैम्प पर कैटवॉक करने के अलावा पाश्चात्य व देशी लोकगीतों पर अपनी प्रतिभा दिखाकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर डॉ धौम्या भट्ट, डॉ पल्लवी शर्मा, डॉ गरिमा पाण्डेय, चंद्रशेखर तथा  मीडिया प्रभारी नितिन धामा मुख रूप से मौजूद रहे।